जलप्रदाय शाखा (Water Works )
जलप्रदाय शाखा हरदा नगर पालिका परिषद्, हरदा मे पेय जल व्यवस्था नर्मदा नदी से हंडिया जलसंयंत्र द्वारा 8 ओवर हेड टैंक एवं बिरजा खेड़ी जल संयंत्र से पेय जल की व्यवस्था की जा रही है।
1. नगर पालिका परिषद्, हरदा द्वारा नवीन जल संयोजन हेतु लोक सेवा गारंटी के माध्यम से आदेन पत्र प्राप्त किये जाते है। जिसकी समयावधि 30 दिवस के अंदर की ही समयावधि ही निर्धारित है।
(अ) जिसमे तकनीकि रूप से पाईप लाईन डली हो।
(ब) भवन या भूमी स्वामी का नगर पालिका में डिमान्ड पंजी में दर्ज हो एंव निरविवाद हो।
2. नगर पालिका परिषद्, हरदा द्वारा निजी नल मरम्मत तीन दिवस के अंदर करने का प्रावधान है।
3. नगर पालिका परिषद्, हरदा द्वारा नल अलट्रेषन (परिवर्तन) तीन दिवस में किया जाता है।
4. नवीन जल संयोजन/मरम्मत/अलट्रेषन हेतु पिछले माह तक के जल कर की रसीद एवं मकान संपत्ति कर जमा की रसीद आवेदन के साथ प्रस्तुत करना होता है।
5. नगर पालिका परिषद्, हरदा द्वारा 5,225 घरेलू कनेक्षन एवं 75 कॉर्मसियल कनेक्षन प्रदान किये एवं 1200 सार्वजनिक नल संयोजन है।
6. नगर पालिका परिषद्, हरदा में 395 हैडपंप एवं 40 बोर बेल संधारित है।