हरदा नगरपालिका अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा आनंद उत्सव का आयोजन किया गया ।

हरदा नगरपालिका अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन की अध्यक्षता में मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर आनंद उत्सव का आयोजन किया गया । आयोजन के प्रारंभ में नगर पालिका सीएमओ दिनेश मिश्रा द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम आनंद उत्सव में नन्ही नन्ही बालिकाओं द्वारा अपने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का आरंभ किया तत्पश्चात नगर पालिका कर्मचारी मिथुन कलोसिया द्वारा एकल सुंदर सदाबहार गीत के साथ आनंद उत्सव में समा बांध दिया। सुंदर गीत की प्रस्तुति के बाद छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भूतों की मरण कथा पर आधारित एक नाटक का मंचन किया गया जिसमें कार्यक्रम में पधारे सभी नागरिकों को यह संदेश दिया किस प्रकार हमारी छोटी-छोटी गलतियों के कारण हमारा जीवन मृत्यु को आमंत्रित करता है नाटक के माध्यम से बताया गया कि हम ट्राफिक नियमों का पालन नहीं करते जिसके कारण दुर्घटना से दुर्घटनाग्रस्त होते हैं । और बताया कि आज के आधुनिक युग में मोबाइल जैसे सब कुछ हो गया हो हम मोबाइल से सेल्फी लेते समय यह भी भूल जाते हैं कि हमें कहां खड़े होकर तस्वीर लेनी चाहिए या नहीं लेनी चाहिए और हम मित्र मृत्यु को आमंत्रित करते हैं। छोटे बच्चे अपने माता पिता की बातें ना सुनकर पतंग उड़ाने की जिद करते हैं और बिना मुंडेर वाली छत पर जाकर पतंग उड़ाते हैं और घटना को अंजाम देते हैं। नाटक के माध्यम से इस प्रकार की छोटी-छोटी बातों को हमारे सामने रखा गया जिससे हमें सभी को शिक्षा लेनी चाहिए। आनंद उत्सव के दौरान एक सुंदर प्रस्तुति के साथ नपा कर्मचारी विजय पारे द्वारा बाल विवाह जैसी कुप्रथा को अंकित करते हुए समाज को संदेश दिया कि बाल विवाह एक गलत प्रथा हैं। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा आनंद उत्सव के कार्यक्रम में और रस भरने के लिए कुर्सी दौड़ और रस्सा-कस्सी, का आयोजन रखा गया जिसमें समस्त प्रशासनिक अधिकारियों एवं समस्त जनप्रतिनिधि द्वारा हर्षोल्लास के साथ आयोजन को सफल बनाया गया कार्यक्रम के अंत में हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा गुड़ और तिल के लड्डू भेंट किए गए और सभी को यह संदेश दिया कि हमें भी अपने समाज में गुड़ और तिल की तरह पूरी सेवा और प्रेम के साथ एक दूसरे के प्रति समर्पित रहना चाहिए एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों में हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, जिला पंचायत सीईओ एच एस मीणा, संयुक्त कलेक्टर प्रियंका गोयल, डिप्टी कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी, महिला बाल विकास अधिकारी डेहरिया साहब, डी.एफ.ओ.साहब, सीएमओ दिनेश मिश्रा, जनप्रतिनिधि पार्षद हिमांशु सावरे,दलजीत सिंह खनूजा, विवेक बादर, ओम प्रकाश मोरछले, लक्ष्मीनारायण पटेल, मनोज महलवार,अभिषेक शर्मा (पप्पू) देवीदीन चावड़ा, लक्ष्मण सिटोले एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन के अंत में नगर पालिका सीएमओ दिनेश मिश्रा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी मान्यवऱो का आभार व्यक्त किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *