सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोकथाम हेतु ज़न जागरूकता कार्यक्रम

हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन एवं  सी एम ओ ज्ञानेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन मे नगर में  स्वच्छता पहल निरंतर जारी है,  निकाय द्वारा समय – समय पर स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों एवं प्रत्येक वार्ड मे विशेष सफाई अभियानो के संचालन किया जा रहा है, इसी दिशा मे कार्य करते हुए आज निकाय द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 5,13 व 18 स्थित घंटाघर व्यावसायिक क्षेत्र और सनफ्लॉवर विद्यालय मे सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग व रोकथाम हेतु ज़न जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पाद जैसे – 50 माइक्रोन से कम दैनिक उपयोग की पोलीथीन, डिस्पोजल उत्पाद जैसे – ग्लास, प्लेट, चम्मच, कटोरी, पानी के पाउच, पेकिंग प्लास्टिक रैपर पाउच, थर्मोकोल उत्पादों के एकल उपयोग से पर्यावरण को होने वाले नुक़सान की जानकारी दी गई साथ ही उनके स्थान पर वैकल्पिक वस्तुए, जैसे – स्टील एवं क्राकरी समान, कपड़े के झोले या थैले एव थर्मस जैसी वस्तुओं को अपनाकर पर्यावरण की प्रदुषण एवं कचरा गंदगी से रोकथाम की अपील की गई, इस अवसर पर सनफ्लावर विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा मानव श्रखंला बनाकर No Plastic Use का संदेश भी दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *