• अपनी समस्याओं के समाधान हेतु

    अभी डायल करें .

TRACK VEHICLE

नगर पालिका हरदा द्वारा “स्वच्छ भारत अभियान” के अंतर्गत आम नागरिकों की सुविधा के लिए प्रत्येक वार्ड में आने वाले कचरा वाहनो की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए GPS आधारित कचरा वाहन ट्रैकिंग सिस्टम शुरू किया गया है . जिससे नागरिक अपने घर पर वाहनों के पंहुचने की लाइव स्थिति मोबाइल अथवा कंप्यूटर पर देख सकते हैं |

TRACK

About Us

नगर पालिका परिषद हरदा, जिला हरदा की स्थापना वर्ष 1867 मे गई। वर्तमान मे म.प्र.नगर पालिका अधिनियम 1961 व उसके अंतर्गत बनाये गये नियमों से वह अपने कर्तव्यों का सम्पादन कर रही है।

Right To Information

लोकतंत्र में शासन जनता का होता है, और उसे जनता के लिए जनता के द्वारा संचालित किया जाता है। भारतीय संविधान सहभागी लोकतंत्र के सिद्धांत पर आधारित है।

Citizen Charter

प्राधिकरण के कृत्यों के निर्वहन के लिये उसके द्वारा निर्धारित मानदण्ड/प्रतिमान क. अपने कृत्यों के निर्वहन के लिये निम्न मानदण्ड एवं समय सीमा निर्धारित की गईः- सिटीजन चार्टर

NEWS

छात्र – छात्राओं बनायी मानव श्रृंखला

स्वच्छ हरदा – सुन्दर हरदा हेतु छात्र – छात्राओं द्वारा मानव श्रंखला बनाकर दिया गया स्वच्छता का संदेश नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन एवं  सीएमओ ज्ञानेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन मे नगर में स्वच्छता पहल  निरंतर जारी है,  निकाय द्वारा समय – समय पर स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों एवं प्रत्येक वार्ड मे विशेष सफाई अभियानो के संचालन किया जा रहा है, इसी दिशा मे कार्य करते हुए आज पहल संस्था स्वयंसेवकों द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 25 में स्थित एस. एस. जी. बी. हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र – छात्राओं द्वारा कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग का संदेश देती विशाल “3 STAR” मानव श्रंखला का

सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोकथाम हेतु ज़न जागरूकता कार्यक्रम

हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन एवं  सी एम ओ ज्ञानेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन मे नगर में  स्वच्छता पहल निरंतर जारी है,  निकाय द्वारा समय – समय पर स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों एवं प्रत्येक वार्ड मे विशेष सफाई अभियानो के संचालन किया जा रहा है, इसी दिशा मे कार्य करते हुए आज निकाय द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 5,13 व 18 स्थित घंटाघर व्यावसायिक क्षेत्र और सनफ्लॉवर विद्यालय मे सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग व रोकथाम हेतु ज़न जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पाद जैसे – 50 माइक्रोन से कम दैनिक उपयोग की पोलीथीन, डिस्पोजल

“स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 हरदा बना प्रदेश मे स्वच्छता चैम्पियन ।

नगर पालिका हरदा अध्यक्ष सुरेंद्र जैन एव सी. एम. ओ. दिनेश मिश्रा के मार्गदर्शन मे हरदा नगर स्वच्छता मे दिन प्रतिदिन प्रदेश ही नहीं अपितु देश मे एक स्वच्छ शहर के रूप मे अपनी नयी पहचान बनाता जा रहा है, नगर पालिका हरदा नगर को एक स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, पालिका द्वारा स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत किए जा रहे इन्ही प्रयासों का का परिणाम है कि “आवास ओर शहरी कार्य मंत्रालय अंतर्गत “स्वच्छ भारत मिशन ( शहरी ) एवं संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मध्य प्रदेश में देश की सभी शहरो के स्वच्छता रैंकिंग हेतु अयोजित “स्वच्छ सर्वेक्षण 2018” मे

“स्वच्छता ही सेवा” – वार्ड 01 से हुई स्वच्छता अभियान की शुरुआत

प्रधानमंत्रीश्री नरेंद्र मोदी द्वारा गांधी जयंती से प्रारंभ किए गए भारत स्वच्छता अभियान के तहत हरदा नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन ने 27 सितंबर गुरूवार को स्वच्छता अभियान-2018 का शुभारंभ किया। नगर के जयप्रकाष नारायण वाॅर्ड क्रमांक 1 स्वच्छता ही सेवा का शुभारंभ करते हुए नपाध्यक्ष जैन ने वाॅर्डवासियों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने में नपा अमले को सहयोग प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सबसे पहले देषवासियों को स्वच्छता से रहने का संदेष दिया था। इसके बाद गांधी की इस सीख को कांग्रेसी राज में भुला दिया गया। अब हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने देष को साफ-सुथरा

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश मिश्रा  द्वारा नगर पालिका कार्यालय में स्वच्छता सेवा का कार्य किया गया. कार्यक्रम के दौरान निकाय के समस्त कर्मचारी एवं पार्षदों ने भी नगर पालिका कार्यालय में स्वच्छता सेवा का कार्य किया I नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन द्वारा नगर की जनता से विनम्र आग्रह किया गया कि वे भी अपने वार्ड एवं घरों के आस पास स्वच्छता बनाये रखें और हरदा नगर को मध्य प्रदेश का नंबर 1 शहर बनाने की दिशा में सहयोग प्रदान करें.    

नेकी की दीवार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण

नगर पालिका एवं लाॅयंस क्लब के सहयोग से 25 सितंबर 2016 को शुरू हुई नेकी की दीवार के आज सफलतम दो वर्ष पूर्ण हुए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दो सालों में हजारों की संख्या में नागरिकों ने अपने घर पर रखी अनुपयोग की वस्तुओं को लाकर नेकी की दीवार पर रखवाया है। यहां रखी जाने वाली ऐसी सामग्री आम गरीब नागरिकों के उपयोग में आती है। जरूरतमंद लोग आकर यहां से अपने उपयोग लायक सामग्री लेकर जाते हैं। इससे आमजन को लाभ मिल रहा है। श्री जैन ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि

NOTIFICATIONS

नगर पालिका ने चलाया विशेष सफ़ाई एवं श्रमदान अभियान।

नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन एव सी. एम. ओ. दिनेश मिश्रा द्वारा नगर मे स्वच्छता पहल निरंतर जारी है, इसी दिशा मे कार्य करते हुए नगर पालिका द्वारा नगर मे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का संचालन किया जा रहा जिसमे नगर पालिका एवं संस्था पहल द्वारा आज नगर के प्रताप टाकीज चोराहा बस स्टॉप, सब्जी मंडी एवं कमला नेहरू उद्यान मे सफ़ाई अभियान एवं श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया, जिमसे स्थानीय नागरिको, व्यापारियों, एन. एस. एस. /एन. सी. सी. सदस्यों एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने अपनी भागीदारी दी, जिसमे नागरिको को “स्वच्छता ही सेवा” अभियान मे सहयोग करने

माह सितम्बर के जलकर बिलों का नहीं हो सकेगा वितरण

नगर पालिका निकाय में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं संबल योजना , गरीबी रेखा के आवेदनो की जाॅच का कार्य नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। जिस कारण से माह सितम्बर 2018 के जलकर के बिलो का वितरण नही किया जा सकेगा। इस हेतु हरदा नगरपालिका सीएमओ दिनेश मिश्रा द्वारा नगर के जलकर उपभोक्ताओ से आग्रह किया है। कि उन्हे हो रही असुविधा के लिये खेद है । उपभोक्ता पूर्व माह की कोई भी रसीद लेकर नगर पालिका कार्यालय में उपस्थित होकर दिनांक 15/10/2018 तक जलकर जमा करा सकते है।

समस्त पार्षदों की सूची

नगर पालिका परिषद् हरदा की वर्तमान परिषद् के पार्षदों के मोबाइल नम्बर एवं सूची .

हरदा नगर पालिका की नई वेबसाइट

नगर पालिका हरदा की नई वेबसाइट तैयार की जा रही है इसमें नागरिक नगर पालिका के क्रियाकलापों , विभिन्न विभागों के कार्यों आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे | अपनी समस्याओं  से अवगत करा सकेंगे |