स्वच्छ हरदा – सुन्दर हरदा
हेतु छात्र – छात्राओं द्वारा मानव श्रंखला बनाकर दिया गया स्वच्छता का संदेश
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन एवं सीएमओ ज्ञानेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन मे नगर में स्वच्छता पहल निरंतर जारी है, निकाय द्वारा समय – समय पर स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों एवं प्रत्येक वार्ड मे विशेष सफाई अभियानो के संचालन किया जा रहा है, इसी दिशा मे कार्य करते हुए आज पहल संस्था स्वयंसेवकों द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 25 में स्थित एस. एस. जी. बी. हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र – छात्राओं द्वारा कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग का संदेश देती विशाल “3 STAR” मानव श्रंखला का निर्माण किया, जिसके माध्यम से आमजन को हरदा नगर की समग्र स्वच्छता, घर घर से गिला – सूखा कचरा प्रथकिकरण, घरेलू कचरे से खाद निर्माण, 3R के कचरा प्रबंधन सिद्धांत एवं “सिंगल यूज प्लास्टिक” उत्पाद जैसे – 50 माइक्रोन से कम दैनिक उपयोग की पोलीथीन, डिस्पोजल उत्पाद जैसे – ग्लास, प्लेट, चम्मच, कटोरी, पानी के पाउच, पेकिंग प्लास्टिक रैपर पाउच, थर्मोकोल उत्पादों के एकल उपयोग से पर्यावरण को होने वाले नुक़सान की जानकारी दी गई साथ ही उनके स्थान पर वैकल्पिक वस्तुए, जैसे – स्टील एवं क्राकरी समान, कपड़े के झोले या थैले एव थर्मस जैसी वस्तुओं को अपनाकर पर्यावरण की प्रदुषण एवं कचरा गंदगी से रोकथाम की अपील की गई, साथ ही सभी के द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत हेतु स्वच्छता की शपथ भी ली गई, इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन को स्वच्छता रैंकिंग मे शीर्ष स्थान एवं ज़न जागरूकता कार्यक्रमों मे सहयोग हेतु प्राचार्य श्री मति सीमा राजपूत को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया, आयोजन मे बढ़ी संख्या में छात्र – छात्राएं, शैक्षणिक स्टाफ एव पहल संस्था स्वयंसेवक शामिल हुए।