“स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 हरदा बना प्रदेश मे स्वच्छता चैम्पियन ।

नगर पालिका हरदा अध्यक्ष सुरेंद्र जैन एव सी. एम. ओ. दिनेश मिश्रा के मार्गदर्शन मे हरदा नगर स्वच्छता मे दिन प्रतिदिन प्रदेश ही नहीं अपितु देश मे एक स्वच्छ शहर के रूप मे अपनी नयी पहचान बनाता जा रहा है, नगर पालिका हरदा नगर को एक स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, पालिका द्वारा स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत किए जा रहे इन्ही प्रयासों का का परिणाम है कि “आवास ओर शहरी कार्य मंत्रालय अंतर्गत “स्वच्छ भारत मिशन ( शहरी ) एवं संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मध्य प्रदेश में देश की सभी शहरो के स्वच्छता रैंकिंग हेतु अयोजित “स्वच्छ सर्वेक्षण 2018” मे उत्क्रश्ठ कार्य प्रदर्शन करते हुए हरदा नगर ने सम्पूर्ण प्रदेश मे “नागरिक प्रतिक्रिया में संभागवार श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के निकायों मे मध्य प्रदेश मे भोपाल संभाग से प्रथम स्थान प्राप्त व ” स्वच्छता चैम्पियन ” का खिताब हासिल किया है, स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 अंतर्गत घोषित राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय परिणामों के अधार पर मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों को विभिन्न वर्गों मे प्रदर्शन के अनुरूप पुरस्कार श्रेणियों मे विभाजित किया गया है, जिसके तहत आज दिनांक 4 अक्टूबर 2018 को भोपाल मे अयोजित “मिशन एम. पी. नंबर – 1 स्वच्छ सर्वेक्षण 2019” कार्यशाला एवं सम्मान समारोह मे नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्री मति माया सिंह एव नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त गुलशन बामरा एवं प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभागो द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, सी. एम. ओ. दिनेश मिश्रा, स्वच्छ भारत अभियान नोडल अधिकारी एस. के. बोहरे, पहल संस्था अध्यक्ष नरेंद्र साकल्ले, मनीष घावरी, गौरव जायसवाल कार्यशाला एव सम्मान समारोह मे शामिल हुए, इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने नगरवासियो को इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि नगर पालिका हरदा की पूरी टीम नगर को प्रदेश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देश में नंबर 1 बनाने हेतु दृढ़संकल्पित है, जिसके लिए नियमित पालिका द्वारा नगर की सुचारू स्वच्छता व्यवस्था पर कार्य किया जाता है, ओर इस उपलब्धि का श्रेय नगर की सफाई व्यवस्था में अपना अहम स्थान रखने वाले सफ़ाई मित्र, पालिका के सभी अधिकारी कर्मचारि गण, सभी पार्षद गण, संस्था पहल, हमकदम ग्रुप एवं नगर के सभी नागरिको को जाता है पालिका टीम इसी तीव्र गति से आगामी “स्वच्छ सर्वेक्षण 2019” मे देश मे नंबर 1 स्थान पाने के लिए प्रतिबद्ध है, सी. एम. ओ. दिनेश मिश्रा ने इस सफलता के अवसर पर नगर के नागरिको को बधाई दी साथ ही आम नागरिकों से पालिका के सफ़ाई अभियान मे भागीदार बन खुले स्थानों पर कचरा गंदगी ना करने, अपने घरों से गिला व सूखा कचरा अलग-अलग प्रदान करने तथा शोचलाय का उपयोग कर सार्वजनिक स्वच्छता बनाए रखकर हरदा नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 मे देश मे नंबर 1 बनाने की अपील की गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *