नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन एव सी. एम. ओ. दिनेश मिश्रा द्वारा नगर मे स्वच्छता पहल निरंतर जारी है, इसी दिशा मे कार्य करते हुए नगर पालिका द्वारा नगर मे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का संचालन किया जा रहा जिसमे नगर पालिका एवं संस्था पहल द्वारा आज नगर के प्रताप टाकीज चोराहा बस स्टॉप, सब्जी मंडी एवं कमला नेहरू उद्यान मे सफ़ाई अभियान एवं श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया, जिमसे स्थानीय नागरिको, व्यापारियों, एन. एस. एस. /एन. सी. सी. सदस्यों एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने अपनी भागीदारी दी, जिसमे नागरिको को “स्वच्छता ही सेवा” अभियान मे सहयोग करने व अपने अपने घरो मे दो कूड़ेदान का उपयोग कर गिला सूखा कचरा अलग-अलग करके कचरा वाहन मे देने, खुले स्थान पर कचरा ना फैंकने, शोचलाय का उपयोग करने की अपील की गयी साथ ही “स्वच्छता ही सेवा” को अधार मानकर नगर पालिका द्वारा संचालित अभियान मे जुड़कर नगर को स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने की अपील की गयी, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के अनुसार संस्था पहल द्वारा नगर मे प्रतिदिन “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के माध्यम से नागरिको संग स्वच्छता जन जागरुकता कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है जिस से की शहर का हर आम नागरिक सफ़ाई व्यवस्था मे सहयोग कर एक स्वच्छ व सुंदर हरदा शहर के निर्माण मे भागीदार बन सके, सी. एम. ओ. दिनेश मिश्रा के अनुसार नगर के नागरिक पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम व सफ़ाई व्यवस्था मे भागीदार बन कर नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 मे देश मे नंबर 1 बनाने में सहयोग करे।
2018-09-28