“स्वच्छता ही सेवा” – वार्ड 01 से हुई स्वच्छता अभियान की शुरुआत

प्रधानमंत्रीश्री नरेंद्र मोदी द्वारा गांधी जयंती से प्रारंभ किए गए भारत स्वच्छता अभियान के तहत हरदा नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन ने 27 सितंबर गुरूवार को स्वच्छता अभियान-2018 का शुभारंभ किया। नगर के जयप्रकाष नारायण वाॅर्ड क्रमांक 1 स्वच्छता ही सेवा का शुभारंभ करते हुए नपाध्यक्ष जैन ने वाॅर्डवासियों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने में नपा अमले को सहयोग प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सबसे पहले देषवासियों को स्वच्छता से रहने का संदेष दिया था। इसके बाद गांधी की इस सीख को कांग्रेसी राज में भुला दिया गया। अब हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने देष को साफ-सुथरा बनाए रखने का कार्यक्रम चलाया है। इससे हमारे गांव और शहर दोनों साफ सुथरे बनेंगे। इस मौके पर वाॅर्ड पार्षद विवेक बादर के साथ नगरपालिका का अमला एवं वाॅर्डवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम में जैन ने परिषद के स्वच्छता अमले से वाॅर्ड की नालियों और सड़कों की सफाई कराई। इस दौरान नालियों की सफाई कराकर उसमें कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया। उन्होंने वाॅर्डवासियों से कहा कि हमें अपने आसपास का परिवेष साफ-सुथरा और सुंदर बनाए रखना है, निकाय का अमला रोज अपने तय समय पर आकर यहां सफाई करेगा। इसमें कहीं कोई कमी नहीं आएगी। इस अभियान में आपको सिर्फ इतना करना है कि अपने घरों से निकलने वाला गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखें। इसे नपा द्वारा निपटान कराकर जैविक खाद बनाया जाएगा जो हमारी खेती के काम आएगा साथ ही इससे नपा की आय बढ़ेगी। गुरूवार से प्रारंभ हुए स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सभी वाॅर्डों में विषेष स्वच्छता कार्य किए जाएंगे। नगर को साफ-सुथरा बनाने में नपा अमले के साथ शहर के नागरिकों से भी भरपूर सहयोग लिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *